IND vs SA 1st ODI : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया
IND vs SA 1st ODI: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने जोहांसबर्ग में खेले जा रहे (IND vs SA 1st ODI) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने का फैसला दक्षिण अफ्रीका को महंगा पड़ गया।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 116 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने शानदार पारी खेलते हुए महज 2 विकेट गंवाकर दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई। बता दें कि भारत के लिए साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 55 रन बनाए हैं। IND vs SA 1st ODI में उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों में 52 रन बनाए। श्रेयस ने 6 चौके और एक छक्का लगाया।
साई सुदर्शन ने लगाया अर्धशतक
IND vs SA 1st ODI में भारत का पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में 23 रन के स्कोर पर गिर गया। वह 5 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन बल्लेबाजी करने मैदान पर आए और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 88 रन की सानदार साझेदारी की।
इसी के साथ उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक सिर्फ 41 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान साई सुदर्शन के बल्ले से 4 चौके निकले। पहले वनडे मैच में उन्होंने 43 गेंदों पर 9 विकेट की मदद से नाबाद 55 बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 52 रन बनाए।
अर्शदीप ने बॉलिंग में दिखाया कमाल
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच (IND vs SA 1st ODI) में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की। अर्शदीप सिंह 5 विकेट लेने में सफल रहे। वह भारत के इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिनके नाम साउथ अफ्रीका में उसके खिलाफ वनडे में 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो। आपको बता दें कि इससे पहले किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज ने यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज नहीं किया।
पहले वनडे मैच (IND vs SA 1st ODI) में उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 37 रन देकर 5 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह के साथ ही मैच में आवेश खान ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए।