IND W vs ENG W Test: भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को इकलौते टेस्ट मैच में 347 रन हरा दिया है। बता दें कि यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में खेला गया था। विमेंस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले साल 1998 में श्रीलंका की विमेंस क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 309 रन से हराया था। दूसरी तरफ, साल 1972 में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 188 रन से धूल चटाई थी।
आपको बता दें कि भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट में इंग्लैंड को मात दी है। भारतीय विमेंस टीम की इंग्लैंड के खिलाफ यह तीसरी जीत है। इससे पहले साल 2006 में उसने टॉन्टन और साल 2014 में वॉर्मस्ले में जीत हासिल की थी।
आइए जानते हैं IND W vs ENG W Test में क्या हुआ था?
भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने पहली इनिंग में 428 रन बनाए, फिर पहली पारी में इंग्लैंड को 136 रन पर समेट दिया। इस तरह से पहली पारी के मुताबिक भारत को 292 रन की बढ़त हासिल हुई। वहीं, दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 186 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह से टीम इंग्लैंड को जीत के लिए 479 रन का टारगेट दिया गया। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 131 रन ही बना पाई।
मुंबई इंडियंस में बड़ा फेरबदल, आईपीएल 2024 के लिए रोहित शर्मा की जगह यह खिलाड़ी होगा टीम का कैप्टन
दीप्ति शर्मा बनी प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) का खिताब मिला। उन्होंने IND W vs ENG W की दोनों पारियों में 9 विकेट झटके। बता दें कि पहली पारी में दीप्ति ने 5.3 ओवर में 7 रन देकर 1.27 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट गिराए। फिर उन्होंने दूसरी पारी में 8 ओवर में 32 रन देकर 4 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट झटके। दूसरी पारी में पूजा वस्त्राकार ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट गिराए। साथ ही राजेश्वरी गायकवाड ने 5.3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके।
पूरे 9 साल बाद घर में टेस्ट खेली भारतीय विमेंस टीम
आपको बता दें कि भारतीय विमेंस टीम पूरे 9 साल बाद घर में टेस्ट मैच खेलने उतरी थी। इससे पहले साल 2014 में भारतीय टीम ने घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला थी। लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद भारतीय विमेंस टीम को दूसरे टेस्ट के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 21 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वानखेड़े में टेस्ट मैच होगा। इसके बाद दोनों टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेंगी।